ऐसे जीवन में क्या है..ये तो बस आना जाना है...
कभी सोचता हूँ
ये जिंदगी क्या है,
ये कैसा यहाँ
आना जाना है,
जो चाहो
हर वक़्त मिलता नहीं,
हर पल ही
खुद को समझाना है,
कोई खुश है
क्यूंकि वो खुशियाँ ढूंढता है,
हर पल लड़ना है,
हर मोड़ अंजाना है,
कोई रस्ते में पड़ा है,
किसी का जैसे जमाना है,
पैसों में तोल रही दुनिया सबको,
दौलत नहीं
तो परायों का ये आशियाना है ,
इंसानियत कहाँ है,
ये कैसा जहाँ है,
ईश्वर ने किया क्या है,
लगता है जैसे बस
जिन्दा रहने की लड़ाई है,
जैसा डार्विन ने कहा था..
जो हर पल लड़ता है
और जीतता है
उसका ये जहाँ है,
वो आँखों में खुशी,
दिल में प्यार,
मन में सम्मान,
आत्मा में शांति,
सोच में पवित्रता,
का जमाना कहाँ है,
अगर ये नहीं तो फिर
ऐसे जीवान में क्या है..
ये तो सिर्फ आना जाना है...
अपनी पीढ़ी को
इस दुनिया में लाना है
या इसे बेहतर बनाना है..
(Think ..)
सचमुच हर पंक्ति विचारणीय है..... सुंदर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंtrue
जवाब देंहटाएंvery nice..:)
जवाब देंहटाएंThanks :)
जवाब देंहटाएं