दर्द दिल का अब आँखों में उतरता नहीं है,
नशा वो जिंदगी का तेरे बिना चढ़ता नहीं है,
दिलों-जाँ से कोशिश कर ली मैंने,
कैसा ये दिल है कि संभालता नहीं है।
वक़्त बदला, हालात बदले,
कई गए मेरी जिंदगी से, कई नए है,
पर न जाने क्यूँ जो जगह थी मेरे दिल में तेरी,
वो कभी बदलता नहीं है।
हर पल में मेरा जीवन जलता है,
कभी गिरता कभी संभालता है,
तेरी राह में बैठा हूँ अब भी,
कि अब धड़कन तेरे बिना चलता नहीं है।
Awesome.....heart touching!!!
जवाब देंहटाएंcool..
जवाब देंहटाएंthank you ankit n muktesh ji :)
जवाब देंहटाएं